iPhone 16 Series Price :- लॉन्च से पहले ही सामने आई iPhone 16 Series की कीमत !

A S
A S
3 Min Read

iPhone 16 Series Price :- लॉन्च से पहले ही सामने आई iPhone 16 Series की कीमत !

 

WhatsApp Channel Join Now

iPhone 16 Series Price :- लॉन्च से पहले ही सामने आई iPhone 16 Series की कीमत !

iPhone 16 Series Price :- लॉन्च से पहले ही सामने आई iPhone 16 Series की कीमत !

iPhone के चाहने वाले बड़े ही बेसब्री से एप्पल के नए स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं, और एप्पल भी अपने ग्राहकों के लिए अपने नए स्मार्टफोन सीरीज Apple iPhone 16 Series को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। Apple iPhone 16 Series में पहले की ही तरह चार मॉडल एप्पल लॉन्च करने जा रहा है। इस बार एप्पल अपने इन नए स्मार्टफोन के डिजाइन में कुछ बदलाव करने जा रहा है। हालांकि अभी तक एप्पल ने iPhone 16 Series की लॉन्च को ले कर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, पर माना जा रहा है कि एप्पल अपने नए स्मार्टफोन सीरीज को 10 सितंबर को लॉन्च कर सकता है।

अभी तक एप्पल ने अपने नए स्मार्टफोन सीरीज iPhone 16 Series के लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी है पर इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही iPhone 16 Series के स्मार्टफोन में आने वाले नए फीचर्स और कीमत पहले ही सामने आ चुकी है।

iPhone 16 Series Price :- लॉन्च से पहले ही सामने आई iPhone 16 Series की कीमत !

Apple iPhone 16 Series Features

इस बार apple iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिल सकती है। पर इस बात की उम्मीद बहुत ही कम जताई जा रही है। इस बार iPhone 16 में 6.3 इंच की और iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इस के अलावा वाईफाई 6E, iPhone 16 में 3561mAh और iPhone 16 Plus में 4006mAh बैटरी मिलेगी। वही iPhone 16 Pro में 6.3 इंच और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में वाईफाई 7 और एप्पल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट मिलेगा। iPhone 16 Pro में 3355mAh की बैटरी तो वही iPhone 16 Pro Max में 4676mAh की बैटरी मिलेगी। वही इस बार iPhone 16 Series का कैमरा पिछली बार से और बेहतर होगा। इस बार iPhone 16 Series में अलग से एक कैप्चर बटन भी मिलेगा।

MOTO G45 5G Price :- मोटोरोला ने लॉन्च किया अपना सब से सस्ता 5G फोन, जानिए फीचर्स और कीमत !

Apple iPhone 16 Series Price

अगर बात करें Apple iPhone 16 Series की कीमत की तो iPhone 16 की कीमत 67,100 रुपए होगी, तो वहीं Apple iPhone 16 Plus की कीमत 75,500 रुपए होने की संभावना है। वही अगर बात करें Apple iPhone 16 Pro की तो 92,300 रुपए Apple iPhone 16 Pro की होगी तो वही Apple iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,00,700 रुपए होने की संभावना है। अब देखने वाली बात यह है कि भारत में एप्पल अपने iPhone 16 Series की कीमत क्या रखता है।

 


Share this Article
Leave a comment