Jio Financial Share Price :- 1,500 के पार पहुंचेगा यह शेयर, खरीदारों की होगी अब बल्ले बल्ले !
Jio Financial Share Price :- 1,500 के पार पहुंचेगा यह शेयर, खरीदारों की होगी अब बल्ले बल्ले !
Jio Finance Share में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट का दौर जारी है। पिछले एक महीने का ग्राफ देखें तो Jio Finance Share में 7.50 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। पिछले एक महीने में 7.50 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी Jio Finance Share ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को 40 प्रतिशत से भी अधिक का जबरदस्त मुनाफा दिया है।Jio Finance Share पर अब निवेशकों का मानना है कि अब यह गिरावट का दौर थम सकता है और Jio Finance Share को अब निवेशकों को लंबे समय के लिए खरीददारी करना सही रहेगा। जानते है Jio Finance Share आने वाले अगले 5 से 7 साल में किस ऊंचाई को छू सकते है।
Jio Financial Share Future Plan
Jio Finance Share देश में वित्तीय सहायता प्रदान करती है। अगर हम जियो फाइनेंस के द्वारा प्रदान जी जाने वाली सेवाओं पर एक नजर डालें तो यह कंपनी बीमा और पेमेंट सॉल्यूशन जैसे सेवाओं को प्रदान करती है। Jio Finance का मार्केट कैप की बात करें तो इस कंपनी का मार्केट कैप 2,26,717 करोड़ रूपए का है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में jio Finance Share को पिछले साल 21 अगस्त को लिस्ट किया गया था। शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद से Jio Finance Share ने अभी तक एक साल से भी कम के समय में अपने निवेशकों को 50 प्रतिशत से भी अधिक का जबरदस्त मुनाफा दिया है।
देश की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के साथ ही Jio Finance डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने का काम करने वाली है। देश में डिजिटल पेमेंट को और भी अधिक और सुरक्षित पेमेंट के साथ साथ Jio Finance कंपनियों को भी वित्तीय सहायता के लिए भी डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करने वाली है।
जियो फाइनेंस अगर अपने इस डिजिटल पेमेंट के प्रयास में सफल हो जाती है तो यह कंपनी डिजिटल पेमेंट में अपनी एक अलग ही मुकाम पर ले जाएगी। जियो फाइनेंस से इस कदम से देश में डिजिटल पेमेंट में भी भारी संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और इसी का प्रभाव Jio Finance Share पर भी देखने को मिल सकता है।
Jio Financial Share Return
Jio Finance Share ने अभी तक शेयर बाजार में लिस्ट हुए एक साल भी पूरा नहीं किया है और कंपनी ने अभी तक अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। जियो फाइनेंस में सब से ज्यादा हिसेदारी प्रमोटर्स की है। पर्मोटर्स के पास 47.12 प्रतिशत खुदरा एवं अन्य के पास 30.83 प्रतिशत, 19.45 प्रतिशत विदेशी संस्थानों के पास 7.86 प्रतिशत घरेलू संस्थानों के पास तो 4.17 प्रतिशत हिस्सेदारी म्यूचुअल फंड्स के पास है।
Jio Financial Share Price Target
Jio Finance Share पर एक्सपर्ट्स का मानना है की यह शेयर लॉन्ग टर्म में लेने वालो की बल्ले बल्ले होने वाली है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक 2025 में यह शेयर 610 रुपए तक जा सकता है और आगे पांच सालों में 1,000 रुपए पहुंच जाएगा। वही 2030 तक Jio Finance Share 1,500 रुपए के भी पर जानी की पूरी संभावना जताई जा रही है।
samacharsamiksha.com पर दी गई शेयर बाजार की जानकारी केवल सूचनात्मक है। शेयर बाजार में किसी भी प्रकार का लाभ और हानि के लिए आप खुद इस के लिए जिम्मेदार होंगे।
यह भी पढ़े :-
Hero Xtreme 125R Price :- फ्लिपकार्ट सेल में केवल 7,867 रुपए में खरीदें यह जबरदस्त बाइक।