TATA Curvv Price & Launch Date :- Creta-Seltos को धूल चटाने धांसू लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ इस दिन लॉन्च होगी TATA Curvv, जानिए कीमत।
TATA Curvv Price & Launch Date :- Creta-Seltos को धूल चटाने धांसू लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ इस दिन लॉन्च होगी TATA Curvv, जानिए कीमत।
भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई एसयूवी TATA Curvv को लॉन्च करने वाली है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पहले से ही Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Urben Cruiser, Honda Elevate जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी पहले से ही मौजूद हैं। TATA Curvv के लॉन्च होने के बाद से ही इस सेगमेंट में और भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट ही एक ऐसा सेगमेंट है जहां पर अभी तक टाटा ने अपनी कोई भी गाड़ी को लॉन्च नही किया था। एक नजर डालते हैं TATA Curvv के फीचर्स और कीमत पर और जानिए कब तक यह गाड़ी आप को सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।
TATA Curvv Design
TATA curv का डिजाइन कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के बाकी गाड़ियों के डिजाइन से पूरी तरह से अलग होने वाला है। TATA Curvv में कूपे डिजाइन देखने को मिलने वाला है। फ्रंट में कनेक्टेड डीआरएल और रियर में कनेक्टेड टेल लाइट देखने को मिलेगी। TATA Curvv में TATA Nexon से मिलते जुलते ही एलॉय व्हील नजर आएंगे। TATA Curvv में फ्लश टाइप डोर हैंडल देखने को मिलेंगे जो इस गाड़ी की और भी प्रीमियम लुक देने में मदद करेंगे और यह टाटा की पहली गाड़ी होगी जिस में फ्लश टाइप डोर हैंडल देखने को मिलेंगे।
TATA Curvv Features
TATA Curvv में 10.25 इंच का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम वाला टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ साथ 10.25 इंच का ही एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर देखने को मिलेगा यह वही इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर होगा जो टाटा की नेक्सन और हैरियर, सफारी में देखने को मिलता है। इस के अलावा TATA Curvv में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कारप्ले के साथ साथ वायरलेस चार्जिंग एयर प्यूरीफायर भी मिलेगा। TATA Curvv में फ्रंट वेंटीलेटर सीट के साथ पैनारोमिक सनरूफ भी मिलेगा।
TATA Curvv Safety Features
TATA Curvv में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह गाड़ी टाटा की अन्य गाड़ियों के जैसे ही 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ साथ 6 एयरबैग ,ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा के साथ साथ ADAS लेवल 2 के साथ लेन कीप एसिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोनोमस ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स TATA Curvv में देखने को मिलने वाले हैं।
TATA Curvv Engine
TATA Curvv में पेट्रोल और डीजल इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में टाटा अपना नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देगा जो कि 125PS की पावर और 225NM का टॉर्क प्रदान करेगा। वहीं TATA Curvv में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा जो कि 113bhp की पावर और 260nm का टॉर्क प्रदान करेगा। TATA Curvv के पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों में 6 स्पीड नेमुअल ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिलेगा।
TATA Curvv Price & Launch Date
अगर बात TATA Curvv की कीमत की करें तो टाटा की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी की सुरुवति कीमत पेट्रोल में 10 लाख से शुरू हो सकती है और वही डीजल इंजन की सुरूवती कीमत 11 लाख से शुरू होगी। TATA Curvv के लॉन्च के बारे में टाटा ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है पर टाटा ने सोशल मीडिया पर इस गाड़ी के टेस्टिंग के कई टीजर शेयर किए हैं जिस ने अंदाजा लगाया जा रहा है की टाटा अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को अक्टूबर के आसपास लॉन्च कर सकता है।