Whatsapp New Update :- सावधान अब व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के देने होंगे पैसे !
Whatsapp New Update :- सावधान अब व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के देने होंगे पैसे !
अगर आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो अब सावधान हो जाएं , व्हाट्सएप पर अब आप को मैसेज भेजने के लिए 2.30 रुपए प्रति मैसेज देने होंगे। व्हाट्सएप की इस घोसणा के बाद अब व्हाट्सएप यूजर्स के लिए नई समस्या सामने आने वाली है।
व्हाट्सएप पर मैसेज करने के लिए 2.30 रुपए प्रति मैसेज के बाद जहां व्हाट्सएप के यूजर्स को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी वही इस के बाद अब व्हाट्सएप का फायदा 20 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा। आइए एक नजर डालते हैं एक नजर इस इस आम आदमी पर कितना असर पड़ेगा जो व्हाट्सएप का साधारण यूजर है।
आप को जानकारी दे दें की व्हाट्सएप की अंतरस्त्रीय मैसेज कैटेगरी के तहत अब जो भी यूजर अंतराष्ट्रीय मैसेज भेजेगा उसे 1 जून से 2.30 रुपए प्रति मैसेज देने होंगे। यह नियम 1 जून से लागू होने के बाद अब भारत और इंडोनेशिया दोनों देशों के कारोबार पर देखने को मिलने वाला है।
व्हाट्सएप के इस नए नियम के बाद अब अंतरस्त्र्य कंपनी जैसे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन जैसे कंपनियों का संचार बढ़ जाएगा । एक यूजर को पहले जहां इंटरनेशन ओटीपी वेरिफिकेशन व्हाट्सएप से करना बहुत आसान होता था वही अब इस में भी मुस्किलो का सामना करना पड़ेगा।
व्हाट्सएप और मेटा ने अंतराष्ट्रीय ओटीपी की एक नई कैटेगरी सुरू की है। अब इस से भारत में बिजनेस मैसेज भेजने की कीमत बढ़ जाएगी। इकोनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप से इंटरनेशनल मैसेज भेजने की कीमत पहले से करीब 20 गुना बढ़ चुकी है। परंतु एक आम व्हाट्सएप यूजर पहले के ही जैसे व्हाट्सएप को मुफ्त में इस्तेमाल कर सकता है। व्हाट्सएप के इस नियम से इस का अगर सब से ज्यादा बिजनेस मैसेज करने वाले यूजर्स पर पड़ेगा।
जहां टेलीकॉम कंपनी एक लोकल मैसेज भेजने के लिए 12 पैसे लेती थी और अंतराष्ट्रीय मैसेज भेजने के लिए 4.13 रुपए चार्ज करती थी। जबकि व्हाट्सएप पहले एक अंतरस्त्रिय मैसेज भेजने के लिए 11 पैसे प्रति मैसेज चार्ज करता था वही अब इसे बढ़ा कर 2.30 रुपए प्रति मैसेज चार्ज करेगा।
व्हाट्सएप का यह बदलाव व्हाट्सएप के बिजनेस यूजर्स के लिए है और एक आम व्हाट्सएप यूजर पर इस नियम का कोई भी असर नहीं पड़ेगा। हालांकि आने वाले समय में संभव है की व्हाट्सएप सभी यूजर्स के लिए इस नियम को लागू कर दे पर व्हाट्सएप ने अभी इस के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।