Basant Panchami 2024 :- आज बसंत पंचमी पर पर करें यह काम, गरीबी हो जाएगी दूर !

आज 14 फ़रवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज कुछ विशेष उपाय से आपकी गरीबी हो सकती है दूर.

आज के दिन एक दूर्वा और सफेद फूल को अपने घर की चौखट से स्पर्श कराने के बाद मां सरस्वती को अर्पित कर दें.

दूर्वा और सफेद फूल की पूजा के बाद इनको तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें. इससे घर में लक्ष्मी का वास होगा।

आज के दिन सुबह स्नान के  बाद मां लक्ष्मी का सर्वाधिक  प्रिय मोरपंखी का पौधा घर  में जरूर लाएं.

मोरपंखी के पौधे को जोड़े  में ही घर आएं.मोरपंखी  और को घर की पूर्व या उत्तर  दिशा में रख दें.

बसंत पंचमी के दिन मोरपंखी  के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं और मां सरस्वती के  बीज मंत्र का जाप भी करें.

आज के दिन सरस्वती पूजा करने के बाद सरसों के 31 फूल को शिवलिंग पर अर्पित करें और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।

आज के दिन सरस्वती पूजा करने के बाद सरसों के 31 फूल को शिवलिंग पर अर्पित करें और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये उपाय करने के बाद आरोग्य का वरदान और रोग- बीमारियां हमेशा इंसान से दूर रहने का वरदान मिलता है.