Jio Cheapest Recharge Plan :- अब मिलेगी 336 दिन की वैलिडिटी बस इतने सस्ते मैं

A S
A S
3 Min Read

Jio Cheapest Recharge Plan :- अब मिलेगी 336 दिन की वैलिडिटी बस इतने सस्ते में

 

WhatsApp Channel Join Now

अगर आप के पास रिलायंस जियो का सिम है और हर महीने रिचार्ज कर के परेशान हो चुके है तो अब आप को मिलेगी 336 दिन की वेलिडिटी बस इतने में

Jio Cheapest Recharge Plan :- अब मिलेगी 336 दिन की वैलिडिटी बस इतने सस्ते में

सभी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान धीरे धीरे महंगे होते जा रहे है और हर बार रिचार्ज करना कई बार मुश्किल हो जाता है। रिलायंस जियो समेत अन्य टेलीकॉम कंपनी जैसे एयरटेल, वीआई ने अपने ग्राहकों के लिए मंथली रिचार्ज पैक के साथ साथ साल भर वाले एनुअली रिचार्ज प्लान कराने का ऑप्शन भी देती है। रिलायंस जियो ने भी अपने सभी ग्राहकों के लिए कई तरह के अलग अलग रिचार्ज प्लान का ऑप्शन दिया है जिस से ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी कोई सा भी रिचार्ज करा सकता है।

देश की सब से बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास 44 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक है और जियो ने अपने सभी ग्राहकों का ध्यान रखते हुए हर प्रकार के रिचार्ज करने का ऑप्शन दिया है। अगर आप भी रिलायंस जियो के यूजर है और कम कीमत में ज्यादा दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे है तो रिलायंस जियो ने एक शानदार रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है।

Reliance Jio Q1 net profit rises 12% to Rs 4,863 crore, revenue up 9.9%

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत में ज्यादा दिनों की वैलिडिटी वाला एक रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। जियो के इस प्लान का फ़ायदा आप बहुत ही कम कीमत में उठा सकते हैं। रिलायंस जियो का यह रिचार्ज प्लान सिर्फ 895 रुपए का है। 895 का रिचार्ज करने पर आप को लगभग एक साल की वैलिडिटी मिल जाती है और पूरे देश में किसी भी नंबर पर 336 दिनों तक कॉल कर सकते हैं। एक बार आप को 895 का रिचार्ज करने पर बार बार की रिचार्ज करने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।

रिलायंस जियो के इस प्लान में 895 का रिचार्ज करने पर 336 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है और एक बार रिचार्ज करने पर आप को आगे 11 महीने तक रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

895 के रिचार्ज में 24GB का डाटा मिलता है और यह डाटा आप को एक साथ नहीं मिलेगा आप को हर 28 दिन के लिए 2GB डाटा मिलेगा और हर 28 दिनों के लिए 50 SMS मिलेंगे।

Rs 895 Jio Phone recharge plan details: data benefits, voice calling,  validity, and more | 91mobiles.com

रिलायंस जियो के 895 वाले रिचार्ज प्लान के बेनिफिट की बात करें तो इस में ग्राहकों के लिए अन्य रिचार्ज प्लान की तरह ही जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसे ऑनलाइन एप का फायदा भी मिलता है। रिलायंस जियो के 895 रुपए वाले रिचार्ज प्लान का फ़ायदा सिर्फ वही ग्राहक ले सकते है जिन के पास रिलायंस जियो फोन और रिलायंस जियो प्राइम है।


Share this Article
Leave a comment