Tata punch EV :- इलेक्ट्रिक अवतार में धमाल मचाने को तैयार है टाटा पंच, महज
टाटा मोटर्स ने साल 2024 का धमाकेदार शुरुवात कर दी है। टाटा ने साल 2024 का अपना पहला और पूरी तरह से नई गाड़ी पेश कर दी है। टाटा ने यह गाड़ी का नाम पंच ई वी रखा है। टाटा की भारतीय बाजार में यह चौथी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी पेश की है। इस से पहले भारतीय बाजार में टाटा की नेक्सन, टिगौर, टियागो, और अब पंच को अपने इलेक्ट्रॉनिक अवतार में पेश किया है। टाटा ने आज से इस की बुकिंग भी सुरू कर दी है।
पंच ई वी को टाटा के नए शोरूम से ही बुक की जा सकती है जो की टाटा ने सिर्फ ई वी गाड़ियों के लिए बनाए हैं। पंच ई वी की बुकिंग टाटा के ऑफिशियल वेबसाइट से भी 21,000 रू दे कर बुक करा सकते हैं। टाटा पंच ई वी की खास बात यह है की यह गाड़ी टाटा के नए जेनरेशन के प्लेटफार्म पर बनाया गया है जिस को कंपनी ने Activ.EV नाम दिया है।
टाटा ने अपनी नई इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी पंच ई वी के कीमत की बारे मैं अभी कोई v अधिकारी घोषणा नहीं की है पर टाटा पंच ई वी की कीमत 10 लाख से 13 लाख एक्स शोरूम रहने का अनुमान है।
टाटा पंच ई वी में आप को 10.25 इंच का एक बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगा जो की टाटा की नेक्सन और सफारी जैसी गाड़ियों से लिया गया है। इस में एक 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और टाटा की नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसा ही टू स्कोप स्टेयरिंग व्हील मिलेगा। टाटा पंच ई वी के बेस मॉडल में 7 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलेगा। पंच ई वी में नेक्सन ई वी जैसा रोटरी ड्राइव केवल ज्यादा रेंज वाले मॉडल में ही मिलेगा। पंच ई वी में 360 डिग्री कैमरा, लेदर सीट, ऑटो होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल, और सनरूफ का ऑप्शन भी मौजूद रहेगा। सेफ्टी में गाड़ी में स्टैंडर्ड फीचर में 6 एयरबैग, ABS, EBD, ESC, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग मिलेगा।
टाटा पंच ई वी को पहली बार देखते ही इस का फ्रंट ग्रिल और बंपर डिजाइन टाटा की नेक्सन से काफी मिलती जुलती लगती है। देखने में यह गाड़ी एक छोटी नेक्सन लगती है। फ्रंट में कनेक्टेड डीआरएल और हैडलाइट भी नेक्सन ई वी से ही पूरी तरह से मिलता है। टाटा की यह पहली इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी है जिस में आप को चार्जिंग सॉकेट फ्रंट में मिलेगा। गाड़ी के पीछे साइड की बात करें तो इस में Y आकार की ब्रेक लाइट और पूरी तरह से नया बंपर मिलता है। गाड़ी में 16 इंच के टायर साइज देखने को मिलेंगे और सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए है। टाटा पंच ई वी पूरी तरह से दिखने में आकर्षक और स्टाइलिश के साथ ई वी गाड़ियों में अपना ध्यान केंद्रित करेगी। नए फीचर और आकर्षक डिजाइन के साथ यह कॉम्पैक्ट एसयूवी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी के रूप में अच्छा विकल्प मौजूद हो सकती है।