इस साल की 10 मजेदार हिंदी वेब सीरीज जो आप को ज़रूर देखना चाहिए !

By: A S

On: Wednesday, December 6, 2023 10:46 AM

Google News
Follow Us

साल 2023 में नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार, जियो सिनेमा जैसे कई OTT प्लेटफार्म पर कई रोमांचक वेब सीरीज रिलीज हुई !
शाहिद कपूर से ले कर आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, जैसे नामी बॉलीवुड कलाकारों ने इस साल अपना डेब्यू डिजिटल सिनेमा पर करने के साथ दर्शकों की तरफ अपना ध्यान आकर्षित किया और कमियाब भी रहे! जैसे ही साल 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है तो देखते हैं इस साल रिलीज हुई टॉप IMDB रेटिंग हासिल करने वाली वेब सीरीज जिस को आप जरूर देखना चाहोगे !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

10- जुबली :- अमेज़न प्राइम 

Credits: Amazon prime

जुबली को कहानी सन 1940 के दशक से शुरू होती है ! जुबली फिल्म इंडस्ट्री को दर्शाती वेब सीरीज है जो फिल्म इंडस्ट्री की असलियत को करीबी से दिखाती है विक्रमादित्य मोटवानी के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में अदिति राव हैदरी, अपारशक्ति खुराना, सिद्धांत गुप्ता और प्रोसेनजीत चटर्जी प्रमुख किरदार में नजर आएंगे !

9- स्कूप :- नेटफ्लिक्स

Credits: Netflix

स्कूप सच्ची घटना पर आधारित मुंबई की एक चर्चित क्राइम रिपोर्टर जिग्ना बोरा की बायोग्राफी बिहाइंड बार्स इन बायकुला माय डेज इन प्रिजन पर आधारित वेब सीरीज है यह एक रिपोर्टर की कहानी बताती है ! जिस पर एक साथी पत्रकार की हत्या के आरोप के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है ! हंसल मेहता के द्वारा निर्मित बहुत ही शानदार क्राइम ड्रामा को दर्शाती इस सीरीज में करिश्मा तन्ना, हरमन बावेजा, मोहम्मद जीशान और प्रोसेनजीत चटर्जी प्रमुख किरदार में नजर आएंगे !

8- दहाड़ :- नेटफ्लिक्स

Credits: Amazon prime

दहाड़ एक थ्रिलर वेब सीरीज है जिस में एक पुलिस अधिकारी की कहानी है जिसे सार्वजनिक शौचालयों में महिलाओं द्वारा आत्महत्या करने का रहस्यमय मामला सौंपा जाता है। जैसे-जैसे जांच तेज होती है, उसे पता चलता है कि ये मौतें आत्महत्या नहीं बल्कि हत्याएं हैं ! दहाड़ से सोनाक्षी सिन्हा ने डिजिटल सिनेमा में अपना कदम रखा है, सोनाक्षी सिन्हा के साथ साथ इस सीरीज में विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगे !

7- राणा नायडू :- नेटफ्लिक्स

Credits: Netflix

करण अंशुमन द्वारा निर्मित राणा नायडू एक एक्शन क्राइम थ्रिलर ड्रामा है राणा नायडू के जीवन पर आधारित है जिस में राणा नायडू एक फिक्सर है जिस का काम मशहूर हस्तियों की गंभीर समस्याओं को सुलझाने और उनकी मदद करने के लिए जाने जाते हैं। राणा की एक बीवी है, दो बच्‍चे हैं। राणा की जिंदगी थोड़ी पेचीदा है कहानी में गंभीर मोड़ तब आता है जब राणा नायडू के पिता जेल से रिहा हो जाते हैं और वह अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क करने की कोशिश करते हैं। इस सीरीज में राणा दग्‍गुबाती,वेंकटेश दग्‍गुबाती,अभ‍िषेक बनर्जी,सुशांत सिंह,सुरवीन चावला प्रमुख किरदार के रूप में नजर आएंगे!

6-  कोहरा :- नेटफ्लिक्स

Credits: Netflix

कोहरा पंजाब पुलिस के दो अधिकारियों कहानी है। जिस में दोनों अधिकारी एक एनआरआई की मौत की जांच करते हैं जिसमें शादी से एक दिन पहले ही शाम को उसकी लाश बरामद होती है। दोनों अधिकारी हत्या के मामले को सुलझाते हुए चौंकाने वाले रहस्यों को उजागर करते है। कोहरा में सुविंदर विक्‍की,बरुण सोबती,रशेल शैले,मनीष चौधरी,एकावली खन्‍ना प्रमुख किरदार के रूप में नजर आएंगे !

5- सास, बहू और फ्लेमिंगो :- डिज़्नी+हॉटस्टार

Credits: Hotstar

यह वेब सीरीज चार महिलाओं (एक सास उस की दो बहुएं और एक बेटी) की कहानी है जो एक अनजान गांव में रहती है और जड़ी बूटी और टेक्सटाइल का कारोबार करती है लेकिन इस सब कारोबार के बीच वह एक बड़े ड्रग कार्टेल चला रहे हैं ! इस वेब सीरीज से डिंपल कपाड़िया ने अपना कदम डिजिट सिनेमा में कदम रखा है इस सीरीज में डिंपल कपाड़िया के साथ ईशा तलवार, राधिका मदान, मोनिका डोगरा, नसुरूदीन शाह, दीपक डोबरियाल आदि प्रमुख किरदार के रूप में नजर आएंगे !

4- गन्‍स एंड गुलाब्‍स :- नेटफ्लिक्स

Credits: Netflix

राज और डीके द्वारा निर्मित एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर है जो कार्टेल-नियंत्रित काल्पनिक शहर गुलाबगंज पर आधारित है।कहानी में दो गैंग हैं। दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं। एक कोलकाता के माफिया सरगना से डील होनी है। दोनों ही गैंग अपनी-अपनी कोश‍िश में लगे हुए हैं। इस कारण फिजाओं में गोली-बारूद का माहौल है। लेकिन इस क्राइम स्‍टोरी में चीजें तब और बिगड़ने लगती हैं, जब एक ईमानदार नारकोटिक्स अफसर और एक मैकेनिक की एंट्री होती है।
गन्स एंड गुलाब्स में राजकुमार राव,दुलकर सलमान,आदर्श गौरव,सतीश कौश‍िक,टीजे भानु,विपिन शर्मा,श्रेया धनवंतरी,पूजा गौर प्रमुख किरदार के रूप में नजर आएंगे !

3- फ़र्ज़ी :- अमेज़न प्राइम 

Credits: Amazon prime

कलाकारों की कलाकारी पर पूरी दुनिया फिदा है। लेकिन क्‍या हो अगर कोई कलाकार अपनी कलाकारी से अपराध की दुनिया में कदम रख दे। एक आर्टिस्‍ट है सनी। उसके नाना जी की प्रिंटिंग प्रेस अब बंद होने की कगार पर है। वह इस बिजनस को बचाने के लिए फर्जी नोट छापने की तैयारी करता है। कलाकार है, इसलिए नकली नोट की उसकी कलाकारी असली के बेहद करीब है। लेकिन इससे पहले कि वह संभल पाता, वह अब नकली नोट कारोबार के बड़े सिंडिकेट का हिस्‍सा बन जाता है। कहानी तब और भी रोमांचित हो जाती है जब एक ईमानदार पुलिस अधिकारी और एक गैंगस्टर खेल का हिस्सा बन जाते हैं। फ़र्ज़ी से बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का डिजिटल डेब्यू हुआ, राशि खन्ना, के के मेनन, भुवन अरोड़ा और विजय सेतुपति भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

2- स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी :- सोनी लिव

Credits: Sony Liv

द तेलगी स्टोरी सच्ची घटना पर आधारित पत्रकार संजय सिंह की लिखी हुई किताब तेलगी स्कैम: रिपोर्टर की डायरी के आधार पर बनी वेब सीरीज है यह कहानी देश में हुए 30000 करोड़ के स्टैंप पेपर घोटाले पर बनी हुई कहानी है जिस में अब्दुल करीम तेलगी कैसे ट्रेन में फल बेचने से ले कर स्टैंप पेपर घोटाले के बाद गिरफ्तारी की कहानी बताती है सीरीज में मुख्य पात्र की भूमिका में गगन देव रियार, मुकेश तिवारी, सना अमीन सेख, भारत जादव, शाद रंधावा ने निभाई !

1- द रेलवे मैन :- नेटफ्लिक्स

Credits: Netflix

द रेलवे मैन की कहानी 2 दिसंबर 1984 को भोपाल में हुए गैस त्रासदी पर बनी एक वेब सीरीज है जिस में दिखाया गया है की कैसे भारतीय रेलवे के कर्मचारियों ने भोपाल के लोगों को बचाने के खातिर अपने जान को खतरे में डाल दिया और एक साहसी कार्य कर के दुनिया में हुए सब से बड़े इस गैस त्रासदी में एक वीरतापूर्वक कार्य कर के सैकड़ों लोगों जी जान बचाई ! इस कहानी में बाबिल खान, के के मेनन, आर माधवन , दिवेन्दु ने मुख्य किरदार निभाया !


A S

S Singh is the founder and chief editor of Samachar Samiksha, a trusted platform delivering the latest news and trending stories with accuracy, clarity, and an engaging style. With a passion for credible journalism and a knack for simplifying complex topics, Subodh ensures every article resonates with readers while maintaining factual integrity. Through Samachar Samiksha, he strives to keep audiences informed, inspired, and connected to what matters most.
For Feedback - @samacharsamiksha.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment